Home » Blog » C Voter Mood of Nation Survey 2025: नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी या अखिलेश यादव, पीएम पद की दौड़ में देश की पसंद कौन? सर्वे ने चौंकाया

C Voter Mood of Nation Survey 2025: नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी या अखिलेश यादव, पीएम पद की दौड़ में देश की पसंद कौन? सर्वे ने चौंकाया

Facebook
Twitter
WhatsApp

देश का राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है. खासकर वोट चोरी के आरोपो को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. इस बीच इंडिया टुडे सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इसमें जनता से कई तरह से सवाल पूछे गए, जिसमें मौजूदा समय में पीएम कैंडिडेट के लिए कौन सा नेता सही होगा. इस पर प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा 52 फीसदी वोट मिले. इस तरह से पीएम मोदी प्रधानमंत्री के लिए नंबर वन चॉइस है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी है, जिन्हें कुल 25 फीसदी वोट मिले हैं.

राहुल गांधी  सेकंड नंबर पर जरूर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच ये जो फासला काफी ज्यादा नजर आता है. इसके अलावा लिस्ट में अमित शाह, अखिलेश यादव , योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी का भी नाम शामिल है, जिन्हें 2-2 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं सबसे आखिरी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है, जिन्हें जनता ने महज 1 फीसदी वोट दिया है. इन आंकड़ों से ये साफ मालूम पड़ता है कि पीएम मोदी अभी भी देश की जनता के दिल में जगह बनाए हुए हैं और जनता उन्हें ही पीएम के रूप में देखना पसंद करेगी.

पीएम मोदी के प्रदर्शन पर सर्वे
इंडिया टुडे सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में लोगों से पीएम मोदी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया था. इसको लेकर अगस्त महीने में 58% लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का काम अच्छा लगा है. वहीं साल 2024 के अगस्त महीने में 59 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को सराहा था. इस हिसाब से 1 साल में कुछ ज्यादा का अंतर नहीं है.  आज की तारीख में सर्वे के मुताबिक 26% लोग पीएम मोदी के काम को अच्छा नहीं कह रहे थे. वहीं साल 2024 में 22 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पीएम मोदी के काम को सही नहीं ठहराया है. इसके अलावा अब तक 2025 में 13 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम को औसत मान रहे हैं, जबकि साल 2024 में 15 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम को औसत मानते थे.

ये भी पढ़ें: रूस ने जमीन और हवा के बाद अब समंदर को किया टारगेट, डुबा दिया यूक्रेन नेवी का बड़ा जहाज





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights