Home » Latest News » China Sold Crocodiles: चीन आखिर क्यों कर रहा 100 टन जिंदा मगरमच्छों की नीलामी, वजह आपको हैरान कर देगी

China Sold Crocodiles: चीन आखिर क्यों कर रहा 100 टन जिंदा मगरमच्छों की नीलामी, वजह आपको हैरान कर देगी

Facebook
Twitter
WhatsApp


China Sold Crocodiles: चीन के शेनझेन नानशान पीपुल्स कोर्ट ने एक अनोखा फैसला सुनाते हुए 100 टन जिंदा मगरमच्छों की ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी है. यह नीलामी अलीबाबा के ज्यूडिशियल ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर की जा रही है. इन मगरमच्छों की शुरुआती बोली 40 लाख युआन (करीब 5,50,000 अमेरिकी डॉलर) से रखी गई है. यह मामला गुआंगडोंग होंग्यी क्रोकोडाइल इंडस्ट्री कंपनी से जुड़ा है, जिसे 2005 में मो जुनरोंग नाम के व्यापारी ने शुरू किया था.

मो जुनरोंग को कभी चीन में “क्रोकोडाइल गॉड” कहा जाता था, लेकिन समय के साथ उनकी कंपनी भारी कर्ज में डूब गई. कंपनी की संपत्ति जब्त कर ली गई, जिसमें ये 100 टन जिंदा मगरमच्छ भी शामिल थे. अब अदालत ने फैसला किया है कि इन मगरमच्छों को बेचकर कंपनी का कर्ज चुकाया जाए. यह नीलामी 10 मार्च को शुरू हुई थी, जो 9 मई 2025 तक चलेगी, यानी कुल दो महीने की अवधि में बोली लगाई जा सकती है.

खरीदारों को क्या-क्या करना होगा?
चीन में मगरमच्छ की नीलामी को लेकर कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण शर्तें भी तय की हैं. खरीदार के पास मगरमच्छ पालने का लाइसेंस होना अनिवार्य है. बोली जीतने पर पकड़ने, तोलने, लदवाने और ट्रांसपोर्ट का खर्च खुद उठाना होगा. नीलामी में भाग लेने के लिए 3 लाख युआन की जमा राशि जरूरी है. अगर कोई खरीदार शर्तों को पूरा नहीं कर पाता तो उसकी जमा राशि जब्त कर ली जाएगी.

चीन में मगरमच्छ केवल जानवर नहीं एक बिजनेस मॉडल
मगरमच्छों को दुनिया में बहुमूल्य व्यापारिक संसाधन के रूप में देखा जाता है. इनसे बनने वाले उत्पादों में कई तरह की चीजें शामिल हैं, जो इस प्रकार है.

  • चमड़ा (leather goods)
  • मांस (जिसका इस्तेमाल विभिन्न व्यंजनों में किया जाता है)
  • औषधियां और दवाइयां
  • ब्यूटी प्रोडक्ट
  • मगरमच्छ शराब (जो पारंपरिक चीनी औषधि में लोकप्रिय है).

इन सियामी मगरमच्छों को 2003 में चीन सरकार ने व्यावसायिक रूप से पालने की अनुमति दी थी. हर मगरमच्छ का वजन लगभग 200 से 500 किलो तक हो सकता है, इसलिए यह 100 टन करीब 200 से 500 मगरमच्छों के बराबर है. जैसे ही यह नीलामी सामने आई, सोशल मीडिया पर बहस और मज़ाक दोनों शुरू हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights