Home » Latest News » Dominican Republic Nightclub Tragedy roof collapse during Ruby Perez concert death toll increased soon crossed 200 hundred

Dominican Republic Nightclub Tragedy roof collapse during Ruby Perez concert death toll increased soon crossed 200 hundred

Facebook
Twitter
WhatsApp


Dominican Republic Nightclub Tragedy: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो के नाइट क्लब में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 184 हो गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (8 अप्रैल) की देर रात क्लब की छत ढह गई थी. यह हादसा उस समय हुआ था, जब देश के फेमस सिंगर रूबी पेरेज का लाइव कंसर्ट चल रहा था. अचानक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान क्लब की छत गिर गई और कई लोग दब गए. 

देश के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब जिंदा बचे लोगों की उम्मीद कम होती जा रही है. मलबे से सिर्फ लाशें निकल रही है. हालांकि, हम किसी को भी मलबे में दबा नहीं रहने देंगे और लगातार काम जारी रखेंगे. हादसे में सैकड़ों लोग घायल भी हो चुके हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हादसे के समय कितने लोग क्लब में थे
हादसे में अब तक 155 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला जा चुका है. प्रशासन अभी भी यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि हादसे के समय क्लब के अंदर कुल कितने लोग मौजूद थे. चश्मदीदों के अनुसार क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. क्लब हादसे में कई नामचीन लोगों की भी मौत हो चुकी है. मरने वालों में सिंगर रूबी पेरेज, पूर्व एमएलबी खिलाड़ी नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज, पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल और टोनी ब्लैंको शामिल थे.

पीड़ितों की पहचान में जुटे परिजन 
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर लाशों की शिनाख्त कर रहे हैं. इसके लिए वो कपड़े, टैटू, गहने समेत तमाम तरह की चीजों को देख रहे है, जिसकी मदद से वो अपने परिजनों को पहचान सके. घटना से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लोगों की लाशें दिखाई दे रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights