Home » Latest News » Donald Trump US made fun of countries hit by tariffs many countries want negotiate on any cost trade china

Donald Trump US made fun of countries hit by tariffs many countries want negotiate on any cost trade china

Facebook
Twitter
WhatsApp


Donald Trump on US Tariff: अमेरिकी टैरिफ ने दुनिया भर के देशों में तहलका मचा दिया है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दुनिया भर के नेता अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने को बेताब हैं और शुल्क घोषणा पर समझौता करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेस कमेटी में ट्रंप ने कहा, “कई देश हमसे संपर्क कर रहे है और वे मेरे आगे नाक नगड़ रहे हैं.” ट्रंप की ओर से घोषित कई नए शुल्क बुधवार (9 अप्रैल 2025) सुबह से प्रभावी हो गए.

‘अमेरिका के साथ डील करने को उतावले हैं दूसरे देश’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ये देश समझौता करने के लिए उतावले हैं. वे कह रहे हैं कृपया सर, हमसे समझौता कर लें, मैं इसके लिए कुछ भी करूंगा सर. ये देश अमेरिका के साथ डील करने के लिए $*&@.” उन्होंने दवाओं के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात भी कही है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ”हम बहुत जल्द ही दवाओं पर बड़ा शुल्क लगाने की घोषणा करने जा रहे हैं. जब दूसरे देश इसके बारे में सुनेंगे, तो चीन से दूर हो जाएंगे, उनका अधिकांश उत्पाद यहां (अमेरिका) बेचा जाता है.”

अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़के ट्रंप

ट्रंप का इशारा उन देशों की ओर था, जो अमेरिका के बढ़ते टैरिफ से परेशान हैं और समझौता करना चाहते हैं. इस दौरान ट्रंप ने अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जो चाहते हैं कि टैरिफ के मुद्दे को अमरिकी संसद (कांग्रेस) डील करे. उन्होंने कहा, “कुछ रिपब्लिकन नेताओं को लगता है कि अगर टैरिफ को मुद्दे से अमेरिकी सांसद डील कर रही होती तो यूएस चीन पर 140 फीसदी टैरिफ नहीं लगाती या फिर जो चीन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया वो नहीं लगा होता.”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कांग्रेस की बातचीत अमेरिका को बेच देगी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की वार्ता से चीन सबसे ज्यादा खुश होगा. टैरिफ को लेकर जिस तरह से मैं डील रहा हूं वैसा कांग्रेस नहीं कर पाएगी.” डोनाल्ड ट्रंप के मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 84 फीसदी का टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें : Tahawwur Rana Extradition: डेनमार्क के अखबार का कार्टून, हमले की प्लानिंग और पकड़ा गया तहव्वुर राणा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights