Home » Latest News » Former Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina targeted Muhammad Yunus said I am coming

Former Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina targeted Muhammad Yunus said I am coming

Facebook
Twitter
WhatsApp


Sheikh Hasina targeted Muhammad Yunus: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधा है.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है और एक दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा.” अवामी लीग की अध्यक्ष ने यह बात उस समय कही जब वो सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बात कर रही थीं. 

‘लोग नहीं पसंद करते मुहम्मद युनुस को’

उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर सीधा हमला बोला और कहा कि वो ऐसा इंसान है जिसने कभी आम लोगों से सच्चा प्यार नहीं किया.” शेख हसीना ने कहा, “उसने ऊंचे ब्याज पर गरीबों को छोटी-छोटी रकम उधार दी और उस पैसे से खुद विदेश में ऐशो-आराम की जिंदगी जी. उस वक्त हम उसकी असलियत नहीं समझ पाए और उसकी बहुत मदद भी की, लेकिन लोगों को उसका कोई फायदा नहीं हुआ. उसने सिर्फ अपने लिए अच्छा किया. अब उसकी सत्ता की भूख बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा रही है.

उन्होंने कहा, ‘विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बन गया है.’ उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “हमारे नेता और कार्यकर्ताओं को जिस तरह मारा जा रहा है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. अवामी लीग के लोग, पुलिस, वकील, पत्रकार और कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है.”

शेख हसीना ने परिवार की दर्दनाक हत्या को याद कर कही भावुक बात

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पिता और देश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान समेत पूरे परिवार की हत्या को याद करते हुए भावुक होकर कहा, “मैंने एक ही दिन में अपने पिता, मां, भाई और पूरे परिवार को खो दिया. इसके बाद हमें हमारे ही देश लौटने नहीं दिया गया. मुझे अपनों को खोने का गहरा दुख समझ में आता है.”

उन्होंने आगे कहा, “अल्लाह मेरी हिफाजत करता है. शायद वह मेरे जरिए कुछ अच्छा करवाना चाहता है. जिन लोगों ने ये भयानक जुर्म किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए. यही मेरी प्रतिज्ञा है.”

‘मैं जिंदा हूं, बेटा… मैं फिर आउंगी’

बातचीत के दौरान अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवारों ने बताया कि कैसे उनके अपनों को मारा गया और उन पर जुल्म हुए. इन बातों को सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भावुक होकर कहा, “ये लोग इंसान नहीं हैं. इन्हें एक दिन इंसाफ का सामना करना पड़ेगा. अल्लाह ऐसे जुल्म को कभी माफ नहीं करेगा.”

एक महिला ने जब अपने पिता की हत्या की कहानी बताई, तो हसीना ने जवाब दिया,”आप इंसाफ जरूर करेंगी, जैसे मैंने अपने माता-पिता की हत्या के बाद किया. हम उन गुनहगारों को ढूंढ़ निकालेंगे. वो दिन जरूर आएगा. मुझे इस पर पूरा भरोसा है, नहीं तो मैं आज जिंदा नहीं होती.”

जब एक समर्थक ने पूछा, “आप कैसी हैं?”तो शेख हसीना ने मुस्कुराकर कहा,”मैं जिंदा हूं, बेटा.” दूसरे समर्थक ने कहा, “अल्लाह आपको फिर मौका दे,”तो उन्होंने जवाब दिया, “वो जरूर देगा. इसलिए तो अल्लाह ने मुझे अब तक जिंदा रखा है. मैं आ रही हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights