Home » Blog » jammu kashmir cm omar abdullah says syed adil hussain killed in snatching riffle from terrorist | पहलगाम आतंकी हमले में एक टट्टू चलाने वाले की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने कहा

jammu kashmir cm omar abdullah says syed adil hussain killed in snatching riffle from terrorist | पहलगाम आतंकी हमले में एक टट्टू चलाने वाले की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने कहा

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pony Ride Operator died in Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में अब तक 2 विदेशियों समेत कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 17 लोग घायल हैं. इस आतंकी हमले में अनंतनाग जिले के रहने वाले एक टट्टू चलाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत की भी मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार (23 अप्रैल) को अनंतनाग जिले में सैयद आदिल हुसैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि इस पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने और आतंकवादियों को रोकने की कोशिश में सैयद आदिल हुसैन शाह ने अपनी जान गवां दी. यह हमला हाल के सालों में कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक था, जिसमें 28 लोग मारे गए और काफी संख्या में लोग घायल हुए.

मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर क्या कहा?

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हपतनार में टट्टू संचालक के सुपुर्द-ए-खाक के बाद सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “मैं इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में एक गरीब स्थानीय मजदूर की मौत हो गई.” उन्होंने कहा, “वह बहादूर था, वह इस हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश कर रहा था, जिसमें उसकी जान चली गई. मैंने यह भी सुना है कि सैयद आदिल ने एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की भी कोशिश की थी. उसी वक्त आतंकवादियों ने उसे अपना निशाना बनाकर गोली मार दी.

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति जताई संवेदना

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टट्टू संचालक के परिवार की प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि उन्हें सरकार के मदद की जरूरत है और वह इनकी मदद जरूर करेंगे. उन्होंने कहा, “हमें सभी पीड़ित परिवारों का ध्यान रखना होगा और उनकी मदद भी करनी होगी. मैं यहां उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त करने आया हूं कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए वह सब करेंगे, जो हम कर सकते हैं.”





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights