Home » Blog » karnataka cm siddaramaiah ordered to take legal action against the culprits in airforce officer assault case | IAF विंग कमांडर से मारपीट पर CM सिद्धारमैया ने किया पोस्ट, कहा

karnataka cm siddaramaiah ordered to take legal action against the culprits in airforce officer assault case | IAF विंग कमांडर से मारपीट पर CM सिद्धारमैया ने किया पोस्ट, कहा

Facebook
Twitter
WhatsApp

Karnataka CM on Air Force Officer Assault Case : बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर और एक बाइक सवार के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सक्रिय हो गए हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले में वायुसेना के अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिया है. इस मामले में बाइक सवार विकास कुमार ने वायुसेना के विंग कमांडर शैलादित्य बोस के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में घटी इस घटना का एक भाषा को लेकर विवाद में बदलने की आशंका थी, क्योंकि वायुसेना अधिकारी ने दावा किया कि बाइक सवार विकास कुमार ने कन्नड़ भाषा में उनके साथ दुर्व्यवहार किया. हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस ने मामले को भाषा विवाद न बताकर सिर्फ एक रोडरेज का मामला बताया.

मुख्यमंत्री ने कन्नड़ लोगों पर बेबुनियाद आरोप की बात कही

वहीं, पुलिस की ओर से किया गया दावा सरकार को पसंद नहीं आया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि वायुसेना अधिकारी ने बेंगलुरु में एक कन्नड़ शख्स पर हमला किया. उन्होंन कहा, “वायुसेना अधिकारी ने कर्नाटक और कन्नड़ लोगों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस घटना से कर्नाटक और कन्नड़ लोगों का स्वाभिमान आहत हुआ है. कन्नड़ लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व करते हैं, न कि उसे लेकर नफरत फैलाते हैं. कन्नड़ लोगों की मानसिकता इतनी छोटी नहीं है कि वह भाषा के मुद्दे को लेकर किसी दूसरे पर हमला करें या उन्हें गाली दें.” उन्होंने कहा, “कन्नड़ मिट्टी की संस्कृति उन सभी लोगों का सम्मान करती है जो देश के प्रत्येक कोने से आकर यहां बसे हैं और उन्हें एक कन्नड़ के रूप में प्यार करती है.”

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कन्नड लोगों से अपील की है कि वह कानून को अपने हाथ में न लें और न हीं किसी के बहकावे में आएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहले ही पुलिस कमिश्नर को निर्देश दे दिया है.

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “मैंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है. दोषी चाहे कोई भी हो, किसी भी पद पर हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और मामले में पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights