Home » Latest News » local jdu leader was shot and injured by unknown people in patna

local jdu leader was shot and injured by unknown people in patna

Facebook
Twitter
WhatsApp


shot

Creative Common

सोनिया देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की गयी है।

बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह वारदात रविवार रात में हुई जिसके सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पटना की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) संगीता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जदयू की वार्ड संख्या 24 की प्रमुख सोनिया देवी को कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनकी दुकान के पास गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सोनिया देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




#local #jdu #leader #shot #injured #unknown #people #patna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights