Home » Latest News » Microsoft Co founder Bill Gates announced will leave only 1 percent of his billion-dollar wealth to his children in podcast show

Microsoft Co founder Bill Gates announced will leave only 1 percent of his billion-dollar wealth to his children in podcast show

Facebook
Twitter
WhatsApp


Bill Gates Property: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी अनूठी सोच से लोगों को चौंका दिया है. उन्होंने हाल ही में यह घोषणा की कि वे अपनी कुल संपत्ति का मात्र 1% अपने तीन बच्चों को देने की योजना बना रहे हैं.

1 फीसदी सुनने में छोटा लगता है. हालांकि,  उनकी कुल संपत्ति 162 अरब डॉलर (13,900 अरब रुपये) है. इस तरह से 1 फीसदी भी लगभग 1.62 अरब डॉलर होता है, जो काफी भारी-भरकम अमाउंट है.

पाडकास्ट में बिल गेट्स का बयान
एक पाडकास्ट में बिल गेट्स ने कहा कि मैं अपने बच्चों को मौका देना चाहता हूं, विरासत नहीं. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई राजवंश नहीं है. मैं अपने बच्चों से माइक्रोसॉफ्ट चलाने की उम्मीद नहीं करता. उन्हें खुद की पहचान बनानी है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके बच्चे अच्छी परवरिश और शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं. अब उन्हें अपनी मेहनत से सफलता अर्जित करनी चाहिए. यह सोच उस पारंपरिक सोच के खिलाफ जाती है, जहां अरबपति अपनी पूरी संपत्ति अगली पीढ़ी को सौंप देते हैं. गेट्स के अनुसार, यह न केवल गलत है, बल्कि बच्चों को असहाय और निर्भर बना सकता है.

बिल गेट्स के बच्चे 
बिल और मेलिंडा गेट्स के तीन बच्चे हैं. पहले बच्चे का नाम जेनिफर कैथरीन गेट्स (28) है. वो मेडिकल डॉक्टर और पेशेवर घुड़सवार हैं. दूसरे बच्चे का नाम रोरी जॉन गेट्स ,जो 25 साल के हैं.उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से डबल मेजर और मास्टर्स किया है. तीसरे बच्चे का नाम फीबी एडेल गेट्स है, जो सिर्फ 22 साल के हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड से ग्रेजुएशन किया है और फैशन इंडस्ट्रिज में काम करते हैं. 

गिविंग प्लेज और फाउंडेशन को समर्पण
बिल गेट्स ने 2010 में अपनी पूर्व पत्नी मेलिंडा और वॉरेन बफेट के साथ मिलकर Giving Pledge की शुरुआत की थी. इसके माध्यम से अरबपतियों से अपील की जाती है कि वे अपनी अधिकांश संपत्ति दान करें. गेट्स पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी अधिकतर संपत्ति “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” को जाएगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट चैरिटी है और स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन पर काम करती है. उनका मानना है कि पैसों का इस्तेमाल सबसे जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए होना चाहिए.

अरबपतियों में उभरती नई सोच
बिल गेट्स अकेले नहीं हैं. जो अपनी संपत्ति को बच्चों को देने से परहेज कर रहे हैं. उनके अलावा वॉरेन बफेट ने भी घोषणा की है कि उनके संपत्ति का 99.5% हिस्सा दान में जाएगा. अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने भी अपने संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा चैरिटी के कामों में इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. माइकल ब्लूमबर्ग ने भी अपने पैसों को बच्चों के बजाय समाज में निवेश करने का मन बनाया है. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने भी बच्चों को अपने पति का पैसा न देने का फैसला लिया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights