Home » Latest News » national herald case mallikarjun kharge on ed chargesheet this happening at behest of bjp

national herald case mallikarjun kharge on ed chargesheet this happening at behest of bjp

Facebook
Twitter
WhatsApp


Mallikarjun Kharge

ANI

खड़गे ने दावा किया कि हमारा विरोध प्रदर्शन पूरे देश में होगा और हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने एक संगठन से पैसा उधार लेकर दूसरा संगठन चलाया, इसमें क्या बुराई है?

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं है। वित्तीय परेशानियों के कारण इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। सोनिया गांधी ने कर्ज और दान के साथ इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की। अब, वे कहते हैं कि कर्ज लेना गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा कानून के खिलाफ काम कर रही है। जो गलत है, वह गलत है और हम इसे साबित करेंगे। 

खड़गे ने दावा किया कि हमारा विरोध प्रदर्शन पूरे देश में होगा और हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने एक संगठन से पैसा उधार लेकर दूसरा संगठन चलाया, इसमें क्या बुराई है? पंडित नेहरू ने जो अखबार शुरू किया था, वह सत्ता से बाहर होने पर बंद हो गया। हमने तो बस उसे फिर से शुरू करने की कोशिश की। अब वे (बीजेपी) अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं, पिछले 8-9 सालों में इतना पैसा कहां से आया। वहीं, गुरुग्राम भूमि मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर खड़गे ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। वह जवाब देने में सक्षम हैं। पार्टी का इसमें कोई दखल नहीं है। 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह कानूनी छद्मवेश में प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। ईडी को जवाब देना चाहिए कि एनडीए के किसी सहयोगी या भाजपा नेता को ईडी ने क्यों नहीं छुआ। चयनात्मक न्याय वास्तव में राजनीतिक ठगी के अलावा और कुछ नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि पिछले दो दिन से प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी देने की राजनीति जारी है। कांग्रेस नेतृत्व खासतौर पर CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी और नेता विपक्ष राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया। जनता के मुद्दों, विदेश नीति और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है। इस प्रतिशोध की राजनीति के सूत्रधार दो व्यक्ति हैं, जिनकी मानसिकता आपराधिक है, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। आज भी राहुल गांधी जी गुजरात में हैं और हमारे साथियों ने देशभर में ED से जुड़े मामले को लेकर प्रदर्शन किए हैं। हमें चुप नहीं किया जा सकता। हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे। 

अन्य न्यूज़




#national #herald #case #mallikarjun #kharge #chargesheet #happening #behest #bjp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights