मेरठ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसान विरोधी तीनों बिलो का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं ।
19 दिनों से बिलों के विरोध में आंदोलित किसानों के समर्थन को पुनः तीसरी बार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला को शील कुन्ज पल्लवपुरम स्थित घर पर नजर बन्द कर दिया गया है। रात से ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला को किसानों का समर्थन करने के लिए आने जाने दिया गया।
प्रशासन एवं सरकार के इसी तानाशाही रवैए के विरोध में आज किसानों के उपवास को समर्थन देते हुए जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने अपने घर के बाहर ही कांग्रेस नेताओं के साथ सुबह 11:00 बजे से उपवास आरंभ कर दिया हैं, जोकि शाम 5:00 बजे तक चलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा सरकार पुलिस के दम पर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार किसानों के आंदोलन को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस पार्टी किसानों के हर फैसले के साथ है और जल्द बड़ा आंदोलन कांग्रेस पार्टी की और से खड़ा किया जाएगा जिला अध्यक्ष के साथ जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सतीश सेन, नीरज लोहिया, महिपाल सैनी, राकेश कुशवाहा, योगराज शर्मा, योगेंद्र झा, हर्ष ढाका, प्रशांत चौधरी, सतेंद्र सिंह आदि ने उपवास रखकर किसानों को समर्थन दिया।