Home » Latest News » Nuj India व ब्रज प्रेस क्लब द्वारा मनाया गया पत्रकारिता दिवस समारोह संपन्न

Nuj India व ब्रज प्रेस क्लब द्वारा मनाया गया पत्रकारिता दिवस समारोह संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp

समाज के सामने सच को उजागर करना पत्रकारों का अहम दायित्व, फेक न्यूज से बचें : अरूण सिंह
पत्रकारों को उनकी मेहनत के हिंसाब से मानदेय मिले:रासबिहारी Ras Bihari Raas Bihari
जगत गुरू शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ


मथुरा। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में शुक्रवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 33 वां पत्रकारिता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आए राजनीति, धार्मिक, पत्रकार जगत से जुड़े विशिष्ट लोगों द्वारा वर्तमान पत्रकारों की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जगत गुरू शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद महाराज, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने कहा कि पत्रकारों के हित में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। कोरोना काल में भी प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने का कार्य करते हैं। समाज के सामने सच को उजागर करना पत्रकार का अहम दायित्व है और समाज उनसे इसकी अपेक्षा भी करता है। पत्रकारों को फेक न्यूज से भी बचना चाहिए। किसी समाज व राष्ट्र विरोधी खबर की जब तक सत्यता की पुष्टि न हो तब तक फेक न्यूज को वायरल नहीं करना चाहिए।


विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने अनेक चुनौतियां हैं। वह गर्मी, सर्दी, बरसात सभी मौसमों में अपने धर्म को निभाते हुए हम सभी को घटना स्थल की यथास्थिति से अवगत कराते हैं।
एमएलसी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकार किसी समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। ब्रज प्रेस अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु के आग्रह पर महापौर ने मथुरा में एक मार्ग को दिवंगत पत्रकार स्व. अनन्त स्वरूप वाजपेयी देशभक्त के नाम पर करने का ऐलान किया।


एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव आया है। मीडिया में भी वर्तमान में बहुत सारी चुनौतियां हैं उन पर हमें चिंतन करने की आवश्यकता है। आज पत्रकारिता पूंजीपतियों के हाथ में पहुंच गई है जिससे पत्रकारों का शोषण हो रहा है। उनका कहना था कि पत्रकारों को उनकी मेहनत के हिंसाब से मानदेय दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम को उ.प्र. सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर उर्फ राजू यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गोलेश स्वामी आदि ने भी संबोधित किया।


एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां, जिला सूचनाधिकारी प्रशांत सुचारी, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, विहिप जिलाध्यक्ष रनवीर कमान्डो, भाजपा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री नागेन्द्र सिकरवार, भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी, संजय शर्मा, संजय गोविल, बार के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ठा. राजेन्द्र सिंह, तरूण प्रकाश, चंकी गौतम, भूपेश अग्रवाल, श्याम सिंघल, समाजसेवी मनोज शर्मा बॉबी भैया, चिंताहरण चतुर्वेदी, राया के पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, अमर उजाला के जिला प्रभारी अमित मुदगल, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार सीपी सिंह सिकरवार, मदन गोपाल शर्मा, अमरेन्द्र गुप्ता, ठा.प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, पवन गौतम, मुकुल गौतम, गोविन्द भारद्वाज, रामगोपाल चौधरी, राजेश भाटिया, मोहन श्याम रावत, नागेन्द्र राठौर, नवनीत शर्मा, रामकुमार रौतेला, कन्हैया उपाध्याय, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, ऋषि भारद्वाज, डा. विवेक प्रिय आर्य, मनीष सक्सेना, सोनू व्यास, भूपेश अग्रवाल, परीक्षित कौशिक, दिनेश तरकर, नारायण सिसौदिया, राजकुमार तौमर, गिरधर पचौरी, कृष्णा शर्मा, सुशील चौधरी, शिवांगी चौधरी, असफाक चौधरी, उमर कुरैशी, फैसल कुरैशी, देवेन्द्र गोस्वामी, दिनेश तरकर, सौरभ गौतम, गिरीश ठाकुर, परवेज अहमद, श्याम जोशी, सुरेश सैनी, सुरेश पचहेरा, कासिम खान, अनिल अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, विष्णु शर्मा, माधुरी बंसल, सुनील कुमार, महेश मीणा, सतीश कुमारर्, ंपटू सिंह, अंतराम, अनिल शर्मा, बी.एल. पांडेय, राजू पंडित, चन्द्रमोहन दीक्षित, बॉबी जादौन, निकिता शर्मा, कृष्णा गुप्ता, गिरीश कुमार, के.के. अरोड़ा, अजय शर्मा, योगेश तिवारी, ममता भारद्वाज, सरोज शर्मा, छाया गौतम, गीता दिवाकर, बिनीता द्विवेदी, पिंकी द्विवेदी, सरोज गोला, सतीश शर्मा, विनोद दीक्षित, दिनेश कौशिक, महेन्द्र प्रताप एडवोकेट, सौरभ गुप्ता एडवोकेट, रेखा यादव एडवोकेट, सुधांशु खंडेलवाल, इकरार अली, राहुल शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, धनीराम खंडेलवाल, भोलेश्वर उपमन्यु, चन्द्रपाल सिंह पौनिया, रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights