Home » Blog » Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack congress Shama Mohamed said Rawalpindi should be flattened there will be no talks now

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack congress Shama Mohamed said Rawalpindi should be flattened there will be no talks now

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले ने देश को सन्न कर दिया है. एक ओर जहां आमजनों में पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद का भी बड़ा बयान सामने आया है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए तीखा बयान दिया और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘रावलपिंडी को तहस-नहस कर दिया जाना चाहिए. अब कोई बातचीत नहीं, कोई व्यापार नहीं, कोई क्रिकेट नहीं, कोई सांस्कृतिक गतिविधि नहीं.’

‘पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए, जो कभी न भूले’
शमा मोहम्मद ने कहा, ‘पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाने का समय आ गया है जिसे वे कभी न भूलें. जय हिंद.’ इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को आतंकवाद को खत्म करने के खोखले दावे करने के बजाय जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति के बारे में स्पष्ट होना चाहिए.

घाटी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में हाल के सालों में ये सबसे भयंकर हमला है. पहलगाम की सुंदर बैसरन घाटी में हुए इस हमले में आतंकवादी आर्मी की ड्रेस पहनकर आए और टूरिस्टों पर खुलेआम फायरिंग कर दी. अलग-अलग चश्मदीदों ने इस पूरी घटना को जो जानकारी बताई है वो बहुत हैरान कर देने वाली है.

इस आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर घाटी में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें:

‘मैंने कलमा पढ़ना शुरू कर दिया, इसलिए बच गया’, प्रोफेसर ने बताया पहलगाम हमले में कैसे बच पाई जान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights