Home » Blog » Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack Mallikarjun Kharge said Congress Working Committee meeting to discuss Pahalgam attack on Thursday ann

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack Mallikarjun Kharge said Congress Working Committee meeting to discuss Pahalgam attack on Thursday ann

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की एकता और अखंडता पर कायरतापूर्ण हमला बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों को ढूंढ़ निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

कर्नाटक के बेंगलुरु में खरगे ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है. निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारने वाले इंसान नहीं हो सकते. खरगे ने उनकी गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की भी जानकारी दी. 

‘गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी’ 
खरगे ने बताया कि इस विषय पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक भी होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर हम सब एक हैं. हमें आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट होना होगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, इस नरसंहार में मारे गए पर्यटकों को न्याय दिलाने का है.

‘अमरनाथ यात्रा को लेकर हो कड़ी सुरक्षा’ 
सरकार को आगाह करते हुए खरगे ने कहा कि कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और हर साल लाखों पर्यटक इसमें हिस्सा लेते हैं. पहले भी यात्रा के दौरान इस तरह के हमले हो चुके हैं. इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता किया जाना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यटक जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था और वहां के लोगों की आय का सबसे बड़ा जरिया हैं. इस हमले से इस वर्ष स्थानीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. 

उन्होंने अपेक्षा जताई कि पहलगाम हमले से संबंधित जब जरूरी कार्रवाई हो जाए और पूरी जानकारी मिल जाए तो सरकार सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ समन्वय, सहयोग और साझेदारी करने को प्रतिबद्ध है. 

ये भी पढ़ें:

भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक; पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने लिए एक्शन





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights