Home » Blog » Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack president droupadi murmu expresses grief on people lost live in attack

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack president droupadi murmu expresses grief on people lost live in attack

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निंदा की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हमले में मारे गए और घायल पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

राष्ट्रपति ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला बेहद चौंकाने वाला और दर्दनाक है. यह एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोश नागरिकों और पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हमले की निंदा की

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर निंदा की है. रेलमंत्री ने एक्स पर लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घोर निंदा करता हूं. इसके साथ ही इस आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की वर्दी में 2-3 आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अचानक के गोलीबारी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरातफरी मच गई. इस आतंकी हमले में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकवादी हमले में आतंकियों ने 50 से ज्यादा राउंड फायर किए थे. ऐसे में 28 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की आशंका जताई गई है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights