<p>जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वालों में एक नौसेना का अधिकारी भी शामिल है. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 8 दिन पहले ही हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी और वह हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. हालांकि, उनका प्लान यूरोप जाने का था, लेकिन वीजा न मिल पाने की वजह से उन्हें प्लान बदलना पड़ा और वह कश्मीर चले गए.</p>
<p>लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की उम्र 26 साल थी और हिमांशी नरवाल से आठ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले हनीमून के लिए यूरोप जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मल पाया, जिसकी वजह से प्लान कैंसिल करना पड़ा. विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. आतंकियों ने विनय को हिंमाशी के सामने ही गोली मार दी. हालांकि, हिमांशी को कुछ नहीं किया और वह ठीक हैं.</p>
<p>विनय और हिमांशी 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे और 22 अप्रैल को पहलगाम के होटल में चेकइन किया. </p>
<p> </p>