Sheikh Hasina on Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आक्रोश जताया है. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत का खुले तौर पर समर्थन करने का ऐलान किया है. उन्होंने दो-टूक शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की है. शेख हसीना का ये बयान उनकी पार्टी अवामी लीग के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है.
शेख हसीना ने पिछले साल अगस्त महीने में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत में शरण ली हुई है. हसीना को एक भारत समर्थक नेता के तौर पर देखा जाता है. वहीं, बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भी घटना के 24 घंटे बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कड़ी निंदा की है.
शेख हसीना ने पहलगाम हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया
अवामी लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अवामी लीग की अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और विरोध जताया है. अपने बयान में शेख हसीना ने इस बर्बर हमले के पीड़ितों के प्रति गहरा दुख और शोक जताया है. इसके अलावा घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अवामी लीग की अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादी मानवता के प्रगति को रोकना चाहते हैं, वे मानव सभ्यता के सबसे बड़े दुश्मन हैं.”
पोस्ट में आगे लिखा, “बांग्लादेश अवामी लीग आतंकवाद और चरमपंथ के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है. हमारी प्रतिबद्धता लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देकर एक मानवीय समाज, राज्य और दुनिया का निर्माण करने में निहित है. हम आतंकवाद के ऐसे घिनौने कृत्यों की स्पष्ट और दृढ़ता से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.”
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)