Home » Latest News » pahalgam terror attack was being celebrated in jharkhand person who said thank you to pakistan

pahalgam terror attack was being celebrated in jharkhand person who said thank you to pakistan

Facebook
Twitter
WhatsApp


Pahalgam

ANI

बालीडीह थाने के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उसे बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए जघन्य आतंकवादी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 लोगों की जान चली गई।

झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार को एक व्यक्ति को कथित तौर पर पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया गया। अनुसार, मोहम्मद नौशाद नाम के व्यक्ति ने एक पोस्ट में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की कथित तौर पर प्रशंसा की। 

बालीडीह थाने के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उसे बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए जघन्य आतंकवादी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 लोगों की जान चली गई। हमलावरों ने एक बेहद परेशान करने वाली घटना में पिकनिक मना रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, कथित तौर पर उनसे उनके धर्म के बारे में पूछा और गोलीबारी करने से पहले हिंदुओं को निशाना बनाया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है। इन हत्याओं ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है, प्रमुख शहरों में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिए गए हैं और हमले के पीछे सुरक्षा चूक और वैचारिक मकसद दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अन्य न्यूज़




#pahalgam #terror #attack #celebrated #jharkhand #person #pakistan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights