Home » Latest News » samrat choudhary called lalu the gabbar of bihar politics said a person who scared everyone

samrat choudhary called lalu the gabbar of bihar politics said a person who scared everyone

Facebook
Twitter
WhatsApp


Samrat Choudhary

ANI

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि यह एक स्पष्ट संदेश है: यदि कोई अपराधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो खुद को मत पकड़ो क्योंकि अपराधी कभी किसी जाति या धर्म का नहीं होता है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। गयाजी में सम्राट चौधरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव के डर से 1.5 करोड़ लोग बिहार छोड़कर चले जाते थे। वो बिहार के गब्बर हैं, जिन्होंने सबको डराने का काम किया। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी समुदाय हो, सवर्ण हो या पिछड़ा वर्ग- एक व्यक्ति जिसने सबको डरा दिया वो थे लालू प्रसाद यादव। अब हमें इसे बदलने की जरूरत है क्योंकि बिहार को आगे ले जाना है। 

इसे भी पढ़ें: टिप्पणी भी करते हैं और उसी सरकार का समर्थन भी करेंगे…चिराग पासवान पर तेजस्वी ने क्यों साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि यह एक स्पष्ट संदेश है: यदि कोई अपराधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो खुद को मत पकड़ो क्योंकि अपराधी कभी किसी जाति या धर्म का नहीं होता है। किसी को भी बचना नहीं चाहिए क्योंकि अगर वह बच गया, तो कुछ समय बाद वह व्यक्ति एमएलए एमपी टिकट मांगने आएगा या टिकट खरीद लेगा। वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव जंगल राज के शासक लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। वे खुद को गरेरी कहते थे, जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान हैं। उन्होंने खुद को यादव घोषित किया और राजनीति के लिए उन्होंने उन्हें भी धोखा दिया… कुंभ को बेतुकी बातें कहेंगे… ये कैसी तमीज है इनकी? 

इसे भी पढ़ें: हमलोग तो पीएम बनाना चाहते थे, सीएम ही रह गए नीतीश, अखिलेश बोले- बिहार में करेंगे लालू की मदद

उन्होंने आगे कहा कि मुहर्रम के जुलूस में अजय यादव की हत्या कर दी गई, लेकिन ये चुप क्यों हैं? जब किसी सनातनियों को किसी तरह का खतरा होता है, तो तेजस्वी यादव चुप क्यों रहते हैं। ऐसे लोग सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हैं। वहीं, बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में राज्य की राजनीति में पसमांदा मुसलमानों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। पसमांदा मुसलमानों को राज्य की राजनीति में शामिल करने की घोषणा इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले की गई। पसमांदा मुसलमान बिहार की कुल मुस्लिम आबादी में 70 प्रतिशत से अधिक हैं।

अन्य न्यूज़




#samrat #choudhary #called #lalu #gabbar #bihar #politics #person #scared

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights