Saudi Arabia Ban Visa For Pakistan: सऊदी अरब ने पाकिस्तान समेत दुनिया के 14 देशों को वीजा देने पर अस्थायी बैन लगा दिया है. मामले पर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर नाईला खान ने आवाम से वीजा संबंधित मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने आवाम से पूछा कि सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है. इसके बावजूद उसने पाकिस्तान को वीजा देने पर रोक लगा दिया है. इस पर एक पाकिस्तानी महिला ने कहा कि पाकिस्तान के लोग सऊदी अरब में जाकर भीख मांगते हैं. वो वहां जाकर किसी भी तरह का योगदान नहीं देते हैं. शायद यही वजह है कि सऊदी अरब ने वीजा देने से मना कर दिया है. हालांकि, इसके बावजूद ये हमारी लिए अच्छी खबर नहीं है. ये सऊदी अरब की तरफ से काफी चौंकाने वाला फैसला है. कुछ दिनों के बाद हज की यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले ये फैसला कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा.
एक अन्य पाकिस्तान शख्स ने वीजा के मसले पर कहा कि दुनिया के लोग पाकिस्तान के जलते हैं. सऊदी अरब भी अब पाकिस्तानियों को वीजा नहीं देना चाहता है. हमलोगों में काफी टैलेंट है. हम कहीं भी जाते हैं वहां कमाल कर देते हैं. इसके बावजूद पाकिस्तानियों को हर जगह बदनाम किया गया है. हालांकि, नाईला ने शख्स की बातों को काटते हुए कहा कि अगर ऐसा ही है तो हमें वीजा क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने बीते साल हजारों की संख्या में भीख मांगने वालों को पकड़ा था. उसमें से अधिकतर पाकिस्तानी मूल के ही लोग थे.
जून तक जारी रहेगा बैन
सऊदी अरब ने हज यात्रा के करीब आने के साथ ही पाकिस्तान के अलावा 14 देशों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. उसमें भारत बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को शामिल है. उमराह, व्यापार और पारिवारिक यात्रा वीजा पर प्रतिबंध जून के मध्य तक प्रभावी रहेगा. यह कदम कथित तौर पर व्यक्तियों को उचित पंजीकरण के बिना हज करने की कोशिश करने से रोकने के लिए उठाया गया था. हालांकि, उमराह वीजा रखने वाले व्यक्ति अभी भी 13 अप्रैल तक सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं.