Home » Latest News » two children died and eight were injured in a collision between a car and a truck in sambhal

two children died and eight were injured in a collision between a car and a truck in sambhal

Facebook
Twitter
WhatsApp


dead body

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

चंदौसी-मुरादाबाद मार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों आर्यंश (4) और अक्षत राय (साढ़े तीन साल) की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।

संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ट्रक को ओवरटेक करते समय एक कार की टक्कर होने से दो बच्चों की मौत हो गयी और आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बनियाठेर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह चंदौसी-मुरादाबाद मार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों आर्यंश (4) और अक्षत राय (साढ़े तीन साल) की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
पीड़ित परिवार के वीरपाल ने बताया कि आज सुबह हमारे परिजन ओमनी वैन से पतरोया गांव, चंदौसी से ताजपुर के रामपुर गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




#children #died #injured #collision #car #truck #sambhal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights