इसे भी पढ़ें: कानपुर देहात में सीवर टैंक में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस के कारण मौत
पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद मकान की छत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कम से कम दो अन्य लोग मलबे में दब गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
एसीपी ने कहा, ‘‘दमकल विभाग, एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस सहित बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: Punjab Flood Situation | पंजाब में बाढ़ का कहर जारी! व्यास समेत नदियाँ उफान पर, 24 की मौत, लाखों एकड़ फसल तबाह
मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुँचने का निर्देश दिया है।उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए और उचित उपचार प्रदान किया जाए, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँचने और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विस्फोट के कारणों की भी जाँच की उम्मीद है।
#people #died #injured #explosion #firecracker #factory #lucknow