JD Vance On Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने मंगलार (22 अप्रैल, 2025) को टूरिस्टों पर हमला किया. इस आतंकी घटना में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गई और कई लोग घायल हैं. भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस आतंकी हमले को भयावह बताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
जेडी वेंस ने पीएम मोदी की उस एक्स पोस्ट को रीपोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जिन लोगों का भी हाथ है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”
Usha and I extend our condolences to the victims of the devastating terrorist attack in Pahalgam, India. Over the past few days, we have been overcome with the beauty of this country and its people. Our thoughts and prayers are with them as they mourn this horrific attack. https://t.co/cUAyMXje5A
— JD Vance (@JDVance) April 22, 2025
आतंकी हमले में मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं. यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है.
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ हमला बताया. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौस जोर पकड़ रहा है. हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में फंसे अपनों का जानना है हाल, ये हेल्पलाइन नंबर आएंगे आपके काम