Home » Latest News » we will take back every inch of land from the intruders amit shah roared in assam

we will take back every inch of land from the intruders amit shah roared in assam

Facebook
Twitter
WhatsApp


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में एनडीए के एक विशाल पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए 2026 के असम विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंका। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे नेता नहीं कर सकते जो “घुसपैठियों को बसाते हैं और बार-बार पाकिस्तान जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में भाजपा ने विकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि के माध्यम से राज्य का कायाकल्प किया है।

इसे भी पढ़ें: ‘सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, अमित शाह को लेकर ये क्या बोल गईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

अमित शाह ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में एक निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया, जिसके परिणामस्वरूप 5.18 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुए, जिनमें से 1.40 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएँ पहले ही जमीनी स्तर पर लागू हो चुकी हैं। एक समय था जब कांग्रेस ने असम को ‘अलविदा’ कह दिया था। आज मोदी जी और हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम एक विकसित राज्य में तब्दील हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव और महापुरुष माधवदेव से जुड़े सत्रों से घुसपैठियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है, जिससे सत्रों की पवित्रता बहाल हुई है।

उन्होंने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन का भी मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “भाजपा की जीत इतनी बड़ी थी कि आप दूरबीन से भी कांग्रेस को नहीं ढूंढ पाएँगे।” अमित शाह ने आगे कहा, “इन पंचायत चुनावों का बहुत महत्व है क्योंकि असम परिसीमन के बाद यह पहला चुनाव था। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने असम में पिछले पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज की थी। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए, शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने घुसपैठियों द्वारा अतिक्रमण की गई लाखों एकड़ ज़मीन को मुक्त कराने का काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण विवाद पर स्टालिन का कड़ा रुख, बोले तमिलनाडु में नहीं होने देंगे ऐसी स्थिति

विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन गौरव गोगोई इसका विरोध कर रहे हैं। आज मैं कहना चाहता हूँ – गौरव जी, जितना विरोध करना है, कर लीजिए। यह भाजपा की सरकार है, और हम घुसपैठियों से एक-एक इंच ज़मीन वापस लेंगे, क्योंकि यह ज़मीन हमारे युवाओं की है। असम का नेतृत्व ऐसा नेता नहीं कर सकता जो घुसपैठियों को बसाता हो और बार-बार पाकिस्तान जाता हो। असम का नेतृत्व केवल मोदी जी और हिमंत बिस्वा शर्मा ही कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने एनडीए के पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा-अगप पार्टी कार्यकर्ताओं से असम में आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने और राज्य में एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया।


#inch #land #intruders #amit #shah #roared #assam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights