इसे भी पढ़ें: पुतिन के साथ बीच बैठक मोदी ने कहा कुछ ऐसा, चौंके ट्रंप
या कोई रिस्ट्रिक्शन लगाएंगे तो वह रास्ते पर आ जाएंगे जैसे उनकी टेक कंपनी है अगर हम उनके ऊपर कोई रिस्ट्रिक्शन लगाए तो उनको प्रॉब्लम आ जाएगी। सरा है जो डाटा देखो तो सोशल मीडिया का जमाना है और सबसे ज्यादा डाटा वह कंट्री जनरेट करते हैं जहां सबसे ज्यादा यूजर बेस हो मतलब सबसे ज्यादा पॉपुलेशन हो तो दो सबसे बड़ा जो है चाइना है फिर इंडिया है चाइना ने अपना जो सोशल मीडिया और सारा डिजिटल स्पेस है वह यू यूएस के लिए बंद कर रखा है, टोटल बंद। केवल चाइनीस कंपनियां सर्विस देती हैं। हमारे यहां हमने अपनी बेवकूफी से दूसरा कोई वर्ड नहीं है। हमने अपनी बेवकूफी से टोटल एक्सेस दे रखी है अमेरिकन कंपनीज को। अपने सिस्टम हमने डेवलप ही नहीं किए। देखो हमारे पास अपना ईमेल भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: ये खेल देख ट्रंप ने पकड़ा माथा! यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर बना भारत
देखो यह जितनी भी चीजें हैं, आपका स्ट्रीम यार्ड हो या YouTube हो या Facebook हो या Instagram हो सब कुछ अमेरिकन है। सब कुछ अमेरिकन है हमारा। Google सर्च अमेरिकन है, एचएच जीपीटी अमेरिकन सब कुछ है। तो अब देखो यह जो कंपनियां डेवलप कैसे करनी टूल्स। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ट्रेन करने के लिए उनके इंजन को ट्रेन करने के लिए बहुत सारा डाटा चाहिए। वह डाटा के सबसे बड़े सप्लायर दुनिया के हम हैं। क्योंकि चाइना ने बंद किया हुआ है। सबसे बड़े सप्लायर हम हैं। मान लीजिए हम वह डाटा सप्लाई में थोड़ा से बाधा डालते हैं थोड़ी सी। तो यह लोग रास्ते पर आ जाएंगे। एक सेकंड में रास्ते पर आ जाएंगे क्योंकि डिजिटल उनका सबसे बड़ा जो है टेक वर्ल्ड में सबसे इंपॉर्टेंट उनके यही डिजिटल कंपनीज हैं। सारी की सारी और मैक्सिमम डाटा यहां से ले रही है अपने टूल डेवलप करने के लिए तो मेरे हिसाब से दो कमजोर नसे हैं। पहली तो जो उनकी कंपनियां इंडिया में है बहुत पैसे कमा रही है हमसे और दूसरी यह जो हमारा डाटा यूज करके वह हमसे ही पैसे वसूलते हैं तो दो यह कमजोर नसे हैं हमारी। जी टैरिफ से अमेरिकी जनता को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। ऐसे में आम अमेरिकियों पर बोझ भी बढ़ता है।
#weak #point #america #india #hold #plan #change #game #trump #tariff